मुंबई, Hindi7.com ।। मंदी की आशंका के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भी भारी गिरावट के साथ खुले। हालांकि कुछ ही समय बाद इसने लगभग 150 पॉइंट की रिकवरी भी कर ली।

उधर, पिछले कुछ समय से अमरीका और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में हो रहे आर्थिक हलचलों को देखते हुए दुनिया भर के अर्थशास्त्रियों को डबल डीप मंदी की आशंका सता रही है।

दिन के शुरूआत में देश का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 472.31 अंक गिरकर 16517.87 पर, जबकि निफ्टी 170.60 अंक गिरकर 4947.90 पर खुला। एकबार तो सेंसेक्स 16,500 के नीचे तक पहुंच गया था, लेकिन लगभग 10 मिनट के भीतर ही इसने लगभग 150 पॉइंट की रिकवरी कर ली।

सुबह करीब 9.25 बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 460.69 अंकों की गिरावट के साथ 16529.49 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी सूचकांक 132.65 अंकों की गिरावट के साथ 4985.85 पर कारोबार कर रहा था।

समाचार लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 468.46 पॉइंट नीचे 16,521.72 पर कारोबार कर रहा है, तो निप्टी 139.40 गिरकर 4979.10 पर कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टीसीएस, रिलायंस पावर, हिंडाल्को और टाटा मोटर्स हैं। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख जारी है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here