नई दिल्ली ।। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार पर शुक्रवार को हमला करने वाले हरविंदर सिंह को पटियाला हाउस न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने आदेश पारित करते हुए कहा कि सिंह को नौ दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में रखा जाए।
पवार पर हमले से नाराज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकर्ताओं ने अदालत कक्ष से बाहर निकलते समय सिंह पर हमला करने की कोशिश की। कार्यकर्ताओं ने पवार पर हमले के विरोध में प्रदर्शन किया और उनके समर्थन में नारेबाजी की।
ज्ञात हो कि सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) केंद्र में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पवार के गाल पर तमाचा मारा था। सिंह महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर नाराज था। नीली टी-शर्ट और सिर पर पगड़ी पहने सिंह ने उस समय छोटी कृपाण निकाल ली थी, जब सुरक्षा गार्डो ने उसे पकड़ने की कोशिश थी।
सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उस पर जनसेवक पर हमला करने, धमकी देने और आत्महत्या की कोशिश करने सहित कई आरोप लगाए गए।