सिलीगुड़ी ।। रविवार को आए भीषण भूकम्प के बाद हुए भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने से राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के पांच दल सिक्किम नहीं पहुंच पा रहे हैं। भूस्खलन से सिक्किम को शेष दुनिया से जोड़ने वाला यह अकेला सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

एनडीआरएफ का पहला दल सिक्किम के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाईअड्डे पर देर रात दो बजे ही पहुंच गया था लेकिन भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 31 ए के अवरुद्ध हो जाने से यह दल आगे नहीं बढ़ सका है।

पहले दल के अलावा 400 बचावकर्मियों के साथ एनडीआरएफ के चार और दल सिलीगुड़ी पहुंच गए हैं लेकिन राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण वे भी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

दार्जिलिंग जिला मजिस्ट्रेट सौमित्र मोहन ने बताया, “राहत सामग्री और दवाओं के साथ पांच दल पहले ही बागडोगरा हवाईअड्डे पर पहुंच चुके हैं। वे सिक्किम पहुंचने के लिए अवरुद्ध राजमार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।”

रविवार को आए इस भूकम्प का केंद्र सिक्किम-नेपाल सीमा के नजदीक था। इससे उत्तरी व पूर्वी भारत प्रभावित हुआ है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में छह लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा घायल हुए हैं।

सिक्किम में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं।

इस शक्तिशाली भूकम्प में देश भर में करीब 30 लोगों के मारे जाने का अनुमान है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here