रालेगण सिद्धि ।। जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोगों से जन लोकपाल का विरोध कर रहे सांसदों का घेराव करने का आह्वान किया है।

अहमदनगर के रालेगण सिद्धि गांव में भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोजित एक बैठक में शानिवार को अन्ना ने कहा, “जन लोकपाल का विरोध कर रहे सांसदों का हमें घेराव करना चाहिए। उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जाना चाहिए।”

अन्ना ने लोगों से आग्रह किया कि वह ऐसे सांसदों को दोबारा चुनकर संसद में न भेजें।

अन्ना ने कहा, “यह हमारी जिम्मेदारी है कि जो सांसद जन लोकपाल विधेयक का समर्थन नहीं कर रहे हैं उन्होंने दोबारा नही चुनना चाहिए।”

यह बैठक शनिवार सुबह शुरू हुई और यह अलग-अलग सत्रों में आगे बढ़ेगी और इसमें भविष्य की रणनीति के बारे में विचार किया जाएगा।

इस बैठक में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के लगभग 45 लोग शामिल हुए थे, जिसमें अन्ना के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल, शांति भूषण, प्रशांत भूषण और किरण बेदी भी मौजूद थीं।

उल्लेखनीय है कि अन्ना ने प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर नई दिल्ली के रामलीला मैदान में 12 दिनों तक अनशन पर बैठने के बाद 13वें दिन अपना अनशन समाप्त किया था। बाद में दो सितम्बर को अन्ना ने अपने गांव में एक रैली को सम्बोधित किया था, जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here