पटना ।। बिहार में दो दिनों तक चलने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मंगलवार को प्रारम्भ हो गई। इस परीक्षा में 25 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के पहले दिन कई परीक्षा केंद्रों पर हंगामा हुआ। 

दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पहले दिन जहां एक से वर्ग पांच तक के शिक्षक बनने वाले अभ्यार्थी भाग ले रहे हैं तो वहीं दूसरे दिन मध्य विद्यालय के शिक्षक बनने वाले अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे। एक अधिकारी के अनुसार परीक्षा के पहले दिन भागलपुर, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के कुछ परीक्षा केंद्रों पर हंगामा होने की खबर है। 

उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में राज्यभर में 28 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने आवेदन पत्र भरा था, जिसमें से 2,22,615 अभ्यार्थियों के आवेदन विभिन्न त्रुटियों के कारण रद्द कर दिए गए। इस परीक्षा में कुल 25 लाख 73 हजार अभ्यार्थी भाग लेंगे, जिनके लिए 1380 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

इधर, राज्य के शिक्षा मंत्री पी. के. शाही ने मंगलवार को बताया कि सम्बंधित जिले के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here