श्रीनगर ।। सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता सईद मुहम्मद यूसुफ की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रपट में मौत की वजह हृदयाघात को बतायी गई है।

दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा कस्बे के निवासी यूसुफ की 30 सितम्बर को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। यूसुफ को पार्टी के दो अन्य नेताओं सहित पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पार्टी के इन दोनों नेताओं ने आरोप लगाया था कि यूसुफ ने उनमें से एक को मंत्री पद दिलाने तथा दूसरे को विधायक की कुर्सी दिलाने के लिए उनसे 1.18 करोड़ रुपये रिश्वत ली थी।

सरकार का कहना है कि यूसुफ की स्थानीय पुलिस अस्पताल में हृदयाघात के कारण मौत हुई है। लेकिन पीडीपी का आरोप है कि यूसुफ की मौत मुख्यमंत्री के घर बुलाए जाने के बाद रहस्यमय स्थितियों में हुई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here