चेन्नई ।। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल करते हुए जहां छह मंत्रियों को हटाया, वहीं कुछ नए चेहरों को शामिल किया।

तमिलनाडु के राज्यपाल के.रोसैया के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार हटाए गए मंत्रियों में एन.आर. शिवापति (पशुपालन), सी.शानमुगावेलु (ग्रामीण उद्योग), बुद्धिचंद्रन (खाद्य), आर.बी. उदय कुमार (सूचना प्रौद्योगिकी), जी. सेंथामिजन (सूचना, कानून, अदालत एवं करागार) तथा एस.पी. शानमुगानाथन (हिंदू धर्म, धर्मार्थ दान एवं मानव संसाधन) शामिल हैं।

नए मंत्रियों में एस.दामोदरन (कृषि), आर.कामराज (खाद्य), परानजोति (मानव संसाधन, कानून, अदालत एवं कारागार), वी. मूर्ति (दुग्ध एवं डेयरी विकास), के.टी. राजेंद्र बालाजी (सूचना एवं विशेष कार्यक्रम कार्यान्वयन) तथा एस. सुंदरराज (हस्तकरघा एवं वस्त्र) शामिल किए गए हैं।

जयललिता ने पांच मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की सिफारिश भी है। इन मंत्रियों के नाम व नए विभाग इस प्रकार हैं : के.ए. सेंकोट्टैयन (सूचना प्रौद्योगिकी), एम.सी. सम्पत (ग्रामीण उद्योग एवं पोषाहार), टी.के.एम. चिन्नैया (पशुपालन), बी.वी.रमन्ना (पर्यावरण) तथा सेल्वी रामाजयम (समाज कल्याण)।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here