चेन्नई ।। तमिलनाडु में हाल ही में सम्पन्न हुए निकाय चुनावों में सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने शानदार जीत हासिल की है। पार्टी ने राज्य के सभी 10 निगमों पर कब्जा जमाने के साथ अन्य स्थानीय निकायों में भी बढ़त बनाए हुए है।

राज्य के 10 प्रमुख शहर- चेन्नई, मदुरै, कोयम्बटूर, सलेम, इरोड, तिरुप्पुर, तिरुनेलवेल्ली, तिरुचिरापल्ली, तुतिकोरिन और वेल्लोर में एआईएडीएमके के मेयर होंगे।

सत्तारूढ़ दल नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों के प्रमुखों तथा इन निकायों के सदस्यों के पद पर भी भारी जीत की ओर बढ़ रही है।

यहां जारी एक बयान में एआईएडीएमके की महासचिव एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयराम जयललिता ने इन चुनावों में उनकी पार्टी को भारी समर्थन देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।

उनके अनुसार उनकी पार्टी के 88 उम्मीदवारों ने नगरपालिका अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, जबकि 284 नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी रहे।

ज्ञात हो कि राज्य में 17 और 19 अक्टूबर को मतदान हुआ था। राज्य भर में 822 मतदान कंद्रों पर शुक्रवार सुबह मतगणना शुरू हुई थी।

निकाय चुनाव में सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों एआईएडीएमके, डीएमके और कांग्रेस ने अकेले ही चुनाव लड़ा था जबकि राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी डीएमडीके ने दोनों कम्युनिस्ट पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के लगभग छह महीने बाद हुए निकाय चुनाव में 112,000 प्रतिनिधियों को चुना जाना है।

उल्लेखनीय है कि एआईएडीएमके ने तिरुचिरापल्ली पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी जीत हासिल की थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here