हैदराबाद ।। पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर जारी आंदोलन हिंसक रूप लेता प्रतीत हो रहा है। आंध्र प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में संदिग्ध प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर दो निजी बसों और एक रेलवे के बुकिंग काउंटर को आग के हवाले कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि यहां जामिया उस्मानिया रेलवे स्टेशन के नजदीक देर रात एक बजे अज्ञात लोगों ने एक वॉल्वो बस को आग के हवाले कर दिया। बस पूरी तरह से नष्ट हो गई है।

चालक के मुताबिक यह एक निजी ऑपरेटर की बस थी जिसे एक सॉफ्टवेयर कम्पनी के कर्मचारियों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

लगभग इसी समय हुई एक अन्य घटना में संदिग्ध तेलंगाना आंदोलनकारियों ने सीताफलमंडी रेलवे स्टेशन पर एक बुकिंग काउंटर में आग लगा दी। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही हमलावर वहां से गायब हो गए थे।

ये दोनों ही घटनाएं उस्मानिया विश्वविद्यालय के नजदीक हुईं। विश्वविद्यालय में छात्र पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर भारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी इससे पहले जामिया उस्मानिया रेलवे स्टेश्न को निशाना बना चुके हैं।

एक अन्य घटना में कुछ अज्ञात लोगों ने नलगोंडा जिले में एक निजी बस को आग के हवाले कर दिया। इससे पहले बस में सवार यात्रियों को जबरन नीचे उतार दिया गया था। बस हैदराबाद से विजयवाड़ा जा रही थी।

आंदोलन की अगुवाई कर रही तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) ने हैदराबाद और सीमांध्रा (रायलसीमा व आंध्रा क्षेत्र) के बीच चलने वाली बसों को रोकने की धमकी दी है।

जेएसी नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि बसों का परिचालन नहीं रोका गया तो जो भी परिणाम होंगे उनके लिए वे जिम्मेदार नहीं होंगे।

राज्य संचालित सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बसें बीते 10 दिन से तेलंगाना की सड़कों पर नहीं उतरी हैं। आरटीसी कर्मचारी भी पृथक राज्य की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में कूद पड़े हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here