हैदराबाद ।। अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति के आह्वान पर शुक्रवार को एक दिवसीय हैदराबाद बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला।

हैदराबाद में कई जगह दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पम्प बंद रहे, जबकि दूसरे हिस्सों में ये खुले रहे। बहुत से शैक्षणिक संस्थानों ने भी पहले ही एहतियातन अवकाश की घोषणा कर दी थी।

सड़क परिवहन निगम की बसें लगातार 12वें दिन सड़क पर नहीं उतरीं। लेकिन नामपल्ली, आबिद्स और सिकंदराबाद में ऑटो-रिक्शा चलते देखे गए। पुराने शहर में भी बंद का बहुत असर नहीं देखा गया। पर कुछ इलाकों, खासकर बाहरी क्षेत्रों में बंद पूरी तरह सफल रहा।

कुछ क्षेत्रों में बंद का असर नहीं दिखने की वजह नवरात्र को माना जा रहा है। मंदिर जाने के लिए श्रद्धालु बड़े पैमाने पर घर से बाहर निकले और खरीदारी करते देखे गए। सिकंदराबाद में मोंडा बाजार के एक दुकानदार ने कहा, “वास्तव में सामान्य दिनों से अधिक भीड़ है।”

इस बीच, अलग तेलंगाना की मांग को लेकर तेलंगाना क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को लगातार 18वें दिन जारी रही, जबकि आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र के कर्मचारी कड़ी सुरक्षा में राज्य सचिवालय तथा अन्य दफ्तरों में पहुंचे।

तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने लोगों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अलग तेलंगाना का सपना जल्द ही साकार होगा।

इस बीच, पुलिस ने किसी भी अप्रिय हालात को टालने के लिए हैदराबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस आयुक्त ए. के. खान ने कहा कि गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here