नई दिल्ली ।। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह राष्ट्रमंडल खेल 2010 के आयोजन से सम्बंधित कथित घोटाले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच में हस्तक्षेप नहीं करेगा।
न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा और न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा की खंडपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता गैर सरकारी संगठन ‘दिल्ली स्टडी ग्रुप’ ने सीबीआई द्वारा की जा रही जांच में किसी कमी का उल्लेख नहीं किया है।