रायपुर ।। नक्सलियों से सांठगांठ आरोप में पिछले हफ्ते दिल्ली से गिरफ्तार की गई जनजातीय शिक्षिका सोनी सोरी ने बुधवार को कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस उनके साथ अपराधियों सा सलूक कर रही है। सिर एवं पीठ पर लगी चोट के कारण सोरी इस समय पुलिस हिरासत में अस्पताल में भर्ती हैं।

सरकारी अस्पताल में पत्रकारों से सोरी ने बताया, “वे मेरे साथ खूंखार अपराधी की तरह बर्ताव कर रहे हैं। उन्होंने मेरे पैरों में जंजीर बांध दी है। ..मैं पुलिस के ऐसे कदमों का विरोध करती हूं।”

सोरी को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया है।

स्थानीय टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित फुटेज में सोरी ने कहा, “मैंने क्या किया है? उन्होंने मेरे पैरों में जंजीर क्यों बांधी है?” पुलिस ने उन्हें जंजीर बांधने या प्रताड़ित करने से इंकार किया है।

चिकित्सकों की सलाह पर सोरी को बस्तर क्षेत्र के मुख्यालय जगदलपुर के अस्पताल से मंगलवार रात को भीमराव अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांरित किया गया।

सोरी पर नक्सलियों की तरफ से एस्सार समूह से धन वसूलने का आरोप है। सोमवार को पुलिस हिरासत के दौरान सोरी को चोटें आई थीं। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे ‘हिरासत में हिंसा’ का मामला मानते हुए इसकी स्वतंत्र जांच कराने की मांग की थी। जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि फिसलने के कारण सोरी को चोटें आई हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here