कोलकाता ।। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे सात दिनों के भीतर संवाद और हथियार में से किसी एक को चुन लें।

अब लगता है कि नक्सलियों ने हथियार को चुना है और उन्होंने इस बात का संकेत देते हुए जंगलमहल में रविवार को पोस्टर चिपकाए।

नक्सलियों के पोस्टर में तृणमूल नेताओं को धमकी दी गई है कि वे चुनाव पूर्व किए गए वादों को निभाएं अन्यथा उनकी जान खतरे में पड़ सकती है।

नक्सलियों ने पश्चिम मिदनापुर के सालबोनी इलाके के भादुतला बाजार में हस्तलिखित तीन पोस्टर चिपकाएं। पोस्टर बांग्ला भाषा में हैं और इसमें कहा गया है कि चुनाव पूर्व किए गए वादे को पूरा करते हुए संयुक्त बल को हटाएं और राजनीतिक कैदियों को रिहा करें। अगर वादे नहीं पूरा किए गए तो तृणमूल नेताओं की जान खतरे में होगी।

पश्चिम मिदनापुर के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।

शनिवार को पश्चिम मिदनापुर जिले के झारग्राम स्टेडियम में एक रैली को सम्बोधित करते हुए बनर्जी ने कहा था कि हत्या की राजनीति और बातचीत दोनों एकसाथ नहीं चल सकती। उन्होंने कहा था कि राज्य में मई में सत्ता में आने के तत्काल बाद उनकी सरकार ने एक शांति प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन नक्सलियों ने हिंसा बंद नहीं की।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here