लखनऊ ।। कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी मंगलवार से उत्तर प्रदेश में अपने दूसरे पांच दिवसीय जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। वह रुहेलखंड क्षेत्र के भीमनगर जिले से यह शुरुआत करेंगे।

हाल ही में पूर्वी उत्तर प्रदेश में पांच दिवसीय जनसम्पर्क अभियान चला चुके राहुल इस बार समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ माने जाने वाले इलाकों में जा रहे हैं। 

भीमनगर के बबराला विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक जनसभा कर राहुल अपने इस दूसरे जनसम्पर्क अभियान का आगाज करेंगे। पांच दिन में वह 19 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। 

भीमनगर के बाद राहुल को बदायूं, शाहजहांपुर, फरु खाबाद, कन्नौज, औरैया और रमाबाई नगर जिलों में जाना है। अंतिम दिन 17 दिसम्बर को वह रमाबाई नगर के अकबरपुर में एक जनसभा को सम्बोधित कर इस पांच दिवसीय अभियान की समाप्ति करेंगे।

उल्लेखनीय है कि भीमनगर, बदायूं, कन्नौज और औरैया सपा के गढ़ माने जाते हैं। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव कन्नौज से और भतीजे धर्मेद्र यादव बदायूं से सांसद हैं

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here