नई दिल्ली ।। केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने बुधवार को कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट गुरुवार को मिल सकती है। 

उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी [एनआईए] ने जांच में सहयोग के लिए 20 अधिकारियों की एक कोर टीम और 17 अधिकारियों की एक सहायक टीम बनाई है।

चिदम्बरम ने एक बयान में कहा कि दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ मिलकर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि गुजरात से आए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के विशेषज्ञ जो बम विस्फोटों के विशेषज्ञ हैं, वे घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रहे हैं। विशेषज्ञ विस्फोट की प्रकृति के बारे में शीघ्र ही महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई 74 घायल हो गए। डॉक्टर घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 55 घायलों का राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दो घायलों, मूलचंद अस्पताल में तीन, सफदरजंग अस्पताल में चार, एलएनजेपी अस्पताल में एक, अपोलो अस्पताल में तीन, सर गंगा राम अस्पताल में पांच, आरआर अस्पताल में एक घायल को भर्ती किया गया है।

चिदम्बरम ने बताया कि 17 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here