पटना ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा में रथ और मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें दिखायी दे रही हैं। एक तरफ जहां पटना से लेकर छपरा तक लगी तस्वीरों में वाजपेयी दिखायी दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी इन तस्वीरों से गायब हैं।

आडवाणी के रथ पर ‘स्वच्छ राजनीति के लिए जन चेतना रथ यात्रा’ लिखा हुआ है। छपरा और पटना में लगे बड़े-बड़े होर्डिंग्स में आडवाणी और अटल एक साथ दिखायी दे रहे हैं।

भाजपा के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बिहार में ‘मोदी’ का मतलब भाजपा नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से है। इसमें दूसरे मोदी की क्या जरूरत। आडवाणी की इस यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आडवाणी के रथ को पटना से छपरा रवाना कर दिया गया है। इस रथ के सारथी (चालक) गुरूचरण सिंह और दर्शन सिंह हैं। भाजपा के बिहार इकाई के उपाध्याक्ष लालबाबू प्रसाद कहते हैं कि रथ को आधुनिक तरीके से तैयार किया गया है। चालक की सीट के पास स्क्रीन लगी हुई है, जहां से वह रथ के पीछे और नीचे की गतिविधियों पर लगातार नजर रख सकेंगे।

वह कहते हैं कि यात्रा के दौरान आडवाणी भ्रष्टाचार, महंगाई और गरीबी के मुद्दे उठाने के साथ ही विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने जैसे मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाएंगे।

यात्रा के संयोजक रविशंकर प्रसाद कहते हैं कि आडवाणी की 40 दिनों की यह यात्रा 23 राज्यों और चार केंद्र शासित राज्यों के करीब 100 जिलों से होकर गुजरेगी। बिहार के सिताबदियारा से प्रारम्भ इस यात्रा के दौरान आडवाणी प्रतिदिन कम से कम 300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और तीन बड़ी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

आडवाणी की ‘जन चेतना यात्रा’ लोकनायक जय प्रकाश नारायण के जन्मदिन 11 अक्टूबर को उनकी जन्मस्थल सिताबदियारा से प्रारंभ हो रही है। बिहार में वह छह सभाओं को सम्बोधित करेंगे और 12 अक्टूबर को वह बिहार के मोहनिया, दुर्गावती और कर्मनाशा होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएंगे। यात्रा को लेकर राज्य में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) पी़ एऩ राय ने मंगलवार को बताया कि राज्य के पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। सारण, पटना, वैशाली, भोजपुर, बक्सर और भभुआ में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here