वेटिकन सिटी ।। लीबिया के शासक मुअम्मार गद्दाफी की हत्या के एक दिन बाद वेटिकन ने भी राष्ट्रीय अंतरिम परिषद (एनटीसी) को वहां के नागरिकों की वैध प्रतिनिधि संस्था के रूप में मान्यता दे दी है।

समाचार एजेंसी ऐकेआई के मुताबिक वेटिकन ने एक बयान जारी कर कहा, “अंतरिम परिषद त्रिपोली में एक सरकार के रूप में प्रभावकारी रूप से काम कर रही है और इसी वजह से वेटिकन इसे लीबिया के नागरिकों के लिए एक वैध प्रतिनिधि के रूप में मान्यता देता है।”

ज्ञात हो कि अंतरिम सरकार के नेतृत्व लड़ाई लड़ रहे लड़ाकों ने लीबियाई शासक गद्दाफी की गुरुवार को हत्या कर दी थी। अंतरिम परिषद ने दो महीने पहले राजधानी त्रिपोली पर कब्जा किया था।

वेटिकन सिटी के विदेश मामलों के सचिव आर्कबिशप माम्ब्रेती ने एक बयान जारी कर कहा कि संयुक्त राष्ट्र में लीबिया के स्थायी प्रतिनिधि अब्दुर्रहमान एम.शालघाम से इस मसले पर सितम्बर में ही संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान बात की गई थी।

बयान में कहा गया है कि बातचीत के दौरान लीबिया और वेटिकन सिटी के कूटनीतिक सम्बंधों को बरकरार रखने के लिए दोनों पक्षों ने सहमति जताई थी। वेटिकन सिटी ने बदलाव के लिए लीबिया के नागरिकों का समथर्न भी किया था और देश बनने वाली नई सरकार को अपनी शुभकामनाएं भी दी थीं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here