मुम्बई ।। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी यदि मुसलमानों को प्रसन्न करने की कोशिश करेंगे तो वह उनकी पार्टी का समर्थन खो बैठेंगे।

राजस्थान के अजमेर में इबादत के इच्छुक पाकिस्तानियों के लिए वीजा प्रक्रिया में ढील दिए जाने की मोदी की मांग का हवाला देते हुए ठाकरे ने कहा, “यदि वह गलती करेंगे, हम उनका समर्थन नहीं करेंगे। मैं अपने देश और हिंदुत्व को इससे दूषित नहीं होने दूंगा।”

ठाकरे की यह टिप्पणी हिंदी अखबार ‘दोपहर का सामना’ के कार्यकारी सम्पादक प्रेम शुक्ला को दिए गए साक्षात्कार की तीसरी और अंतिम कड़ी में प्रकाशित हुई हैं।

शिव सेना प्रमुख ने कहा कि पहले उन्होंने मोदी का उस समय समर्थन किया था जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कुछ लोग उनका विरोध कर रहे थे। वह आडवाणी की देश भर में जारी रथ यात्रा पर उनके और मोदी के बीच कथित मतभेदों की चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने आडवाणी से कहा, “यदि मोदी गए, तो गुजरात भी भाजपा के हाथ से चला जाएगा।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here