डायमंड हार्बर ।। पश्चिम बंगाल के एक गांव में बुधवार को जहरीली शराब पीने से 53 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ की हालत गम्भीर है। इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार अवैध शराब की जगहों को नष्ट करने पर विचार कर रही है।

घटना राजधानी कोलकाता से करीब 52 किलोमीटर दूर दक्षिण 24 परगना जिले में मगराहट-1 ब्लॉक के संग्रामपुर गांव की है। गिरफ्तार लोगों पर संग्रामपुर तक शराब पहुंचाने का आरोप है।

जिला स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मिथाइल विषाक्तता के चलते पीड़ितों को श्वास लेने में दिक्कत हुई। उसने बताया कि अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। 

जिला पुलिस अधीक्षक एल.एन. मीणा ने कहा कि अस्पताल में अब 80 लोग भर्ती हैं और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here