रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र) ।। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार पर गुरुवार को हुए हमले पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में उनके निवास के समीप यहां शुक्रवार को प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और हजारे की निंदा करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी संवेदनहीन थी। 

विरोध प्रदर्शन के बाद रालेगण सिद्धि में शुक्रवार को 25 से अधिक राकांपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अन्ना की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। वहां चार और कमांडो की तैनाती कर दी गई है।

नई दिल्ली में पवार पर थप्पड़ मारे जाने के बाद अन्ना ने पहले कहा था, “सिर्फ एक ही थप्पड़?”

जब उन्होंने घटना की गहराई को महसूस किया तो उन्होंने स्पष्ट किया, “वह (आरोपी) नाराज हो सकता है, लेकिन इस तरह का कदम किसी के लिए भी ठीक नहीं है। हमारा लोकतंत्र इस तरह के हमलों की अनुमति नहीं देता।” 

बाद में अन्ना ने अपने टिप्पणी के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उन्हें जब इस घटना के बारे में कागज पर लिखित जानकारी दी गई तो वह लोगों के एक समूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “जानकारी पढ़ने के बाद मैं जानना चाहा कि हमलावर एक थप्पड़ के बाद रुक गया या वहां और भी किसी तरह की हिंसा हुई।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here