उन्नाव ।। उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके के एक रेस्तरां में शुक्रवार को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस अग्निकांड में दो कर्मचारी झुलस गए और लाख रुपये से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो गया।

कोतवाली शहर इलाके में अवस्थी रेस्तरां की रसोई में लगी आग जल्द उसके एक बड़े हिस्से मे फैल गई। कोतवाली प्रभारी पृथ्वी राज चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग को आस-पास के दूसरे प्रतिष्ठानों तक फैलने से रोक लिया। आग को बुझा लिया गया है।

चौहान ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आग रसोई में रखे एलपीजी सिलेंडर से रिसी गैस के कारण भड़की। वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन दो कर्मचारी मामूली रूप से झुलस गए।

पुलिस के मुताबिक आग से लाख रुपये से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो गया। वास्तविक नुकसान का आकलन किया जा रहा है। चौहान ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि रेस्तरां में आग से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे या नहीं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here