ब्यूनस आयर्स ।। अर्जेटीना के पूर्वोत्तर हिस्से में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान की छत पर जा गिरा। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार यह हादसा सोमवार को रोसारियो शहर के निकट पुएब्लो एस्थर में हुआ।
विमान ने नजदीकी फ्लाइंग क्लब से उड़ान भरी थी लेकिन कुछ देर बाद ही चालक नियंत्रण खो बैठा और विमान बेकाबू होकर एक मकान की छत पर जा गिरा।
मकान के मालिक रॉबटरे ने स्थानीय रेडियो को बताया, “भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि विमान के दोनों चालकों और मुझे कुछ नहीं हुआ। उनमें से एक चालक को कुछ चोट आई है।”