भवुनेश्वर ।। उड़ीसा में मंगलवार को दो महिला नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और उन्होंने नक्सलियों को भी अपनी विचारधारा छोड़ने की सलाह दी।

पुलिस उप महानिरीक्षक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) सौमेंद्र प्रियदर्शी ने कहा कि 18 वर्षीय जाम्बा नाचिका और 16 वर्षीय किशोरी ताराई मादिंगी ने कोरापुट जिले के पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने कहा कि नक्सलियों की विचारधारा को मानने वाली स्थानीय इकाई जन नात्या मंडली की दोनों सक्रिय सदस्य थी।

प्रियदर्शी ने बताया कि नाचिका पिछले तीन सालों से इसमें सक्रिय थी और वह हत्या के कई मामलों में भी शामिल रह चुकी है। जबकि मादिंगी ने अभी तीन माह पहले ही इसमें शामिल हुई थी। गौरतलब है कि राज्य के 30 जिलों में से आधे से अधिक मे नक्सली सक्रिय हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here