शिमला ।। कांगड़ा जिले के बीर बिलिंग में 16 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली पैराग्लाइडिंग इंटरनेशनल चैम्पियनशिप और हिमालय नेशनल पैराग्लाइडिंग चैम्पियनशिप में देश और दुनिया के 200 से अधिक पायलट अपनी दक्षता का परिचय देंगे।

हिमाचल प्रदेश खेल विभाग की निदेशक सुमन रावत ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में ब्रिटेन, जर्मनी, रूस, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और फ्रांस के पायलट हिस्सा लेंगे। इस चैम्पियनशिप के लिए एयरो क्लब ऑफ इंडिया तकनीकी मदद मुहैया करा रहा है।

बीर बिलिंग राजधानी शिमला से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। समुद्रतल से इसकी ऊंचाई 2290 मीटर है और इसे विश्व के सर्वोत्तम एयरो-स्पोर्ट्स आयोजन स्थलों में से एक माना जाता है।

बीते वर्ष हिमालयन ओपन पैराग्लाइडिंग चैम्पियनशिप में 200 पायलटों ने हिस्सा लिया था। स्थानीय खिलाड़ी अरविंद पॉल ने ओपन वर्ग में पहला स्थान हासिल किया था जबकि नोवाइस वर्ग में सिकंदर ठाकुर प्रथम रहे थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here