लंदन ।। भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति तथा रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी को लंदन में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित एटीपी वल्र्ड टूर फाइनल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुषों की युगल स्पर्धा के लिए अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 20 से 27 नवम्बर तक होगा। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, पेस और भूपति की जोड़ी को ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है। इस ग्रुप में स्वीडन के रोबर्ट लिंसडेट और रोमानिया के होरिया टेकाउ और आस्ट्रिया के जर्गेन मेल्जर तथा जर्मनी के फिलिप पेट्श्नर की अन्य जोड़ी है।

बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी को ग्रुप ‘बी’ में रखा गया है। इस ग्रुप में फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक के अलावा पोलैंड के मारिअस फायरस्टेनबर्ग तथा मार्सिन मैतकोव्सकी की जोड़ी को रखा गया है। 

दूसरी ओर, एकल मुकाबलों के लिए आठ खिलाड़ियों को दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है। ग्रुप ‘ए’ में विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक, एंडी मरे, डेविड फेरर और थॉमस बेरड्रिक को रखा गया है जबकि ग्रुप ‘बी’ में विश्व के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त राफेल नडाल, रोजर फेडरर, जो-विल्फ्रेड त्सोंग और मार्डी फिश को रखा गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here