पोर्ट ऑफ स्पेन ।। त्रिनिडाड व टोबैगो फुटबाल महासंघ (टी एवं टीएफएफ) के अध्यक्ष ओलिवर कैम्पस ने इस्तीफा दे दिया है।

फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा के मुताबिक कैम्पस उन 10 कैरेबियाई अधिकारियों में शामिल थे जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के मामले में जांच चल रही थी।

कैम्पस ने शुक्रवार को कहा, “मैं टी एवं टीएफएफ में अपनी सेवा से संतुष्ट हूं। फीफा द्वारा मुझे अपने पद के लिए पुर्नविचार करने और टी एवं टीएफएफ अध्यक्ष पद से तत्काल इस्तीफा देने पर नोटिस देने को कहा गया है।

कत्तर के मोहम्मद बिन हम्माम को जून में फीफा के अध्यक्ष पद के चुनावों के दौरान वोट खरीदने की कोशिश करने का दोषी पाये जाने के अंतर्गत यह जांच चल रही थी। जांच के दौरान कई अधिकारियों को निलम्बित किया जा चुका है जबकि कई अधिकारियों पर जुर्माना भी लगाया गया है वहीं कई अधिकारियों को फटकार लगाई जा चुकी है जिनमें कैम्प्स और उनके साथी जैक वार्नर भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इस विवाद के बाद वार्नर फीफा के उपाध्यक्ष पद से और कैरेबियन फुटबाल यूनियन (सीएफयू) के अध्यक्ष पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।

कैम्प्स ने कहा, “मैंने वास्तव में फुटबाल बिरादरी में काम करके और इसके द्वारा किए गए सराहना का जमकर लुत्फ उठाया है। मेरे ऊपर बिना कोई न्यायसंगत तर्क दिए कलंक लगाए गए हैं इसलिए मेरा मानना है कि यह जगह मेरे लिए नहीं है जहां मैं होना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “निश्चिततौर पर मेरे लिए आज का दिन दुखद है। मेरी उम्मीद से यह परे है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here