मानामा (बहरीन) ।। भारत को बहरीन में जारी विश्व जूनियर टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के बालक वर्ग में कांस्य पदक मिलना तय हो गया है। भारतीय टीम सोमवार को दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम को पहली बार कोई पदक मिलेगा। इससे पहले सौम्यजीत घोष बीते वर्ष स्लोवाकिया में मिश्रित युगल वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे। वह व्यक्तिगत पदक था।

भारतीय टीम को इस चैम्पियनशिप में पांचवीं वरीयता दी गई है। भारतीय टीम ने चौथी वरीयता प्राप्त कोरियाई टीम को ढाई घंटे तक चले मुकाबले में पराजित किया। अब उसका सामना मंगलवार को मजबूत चीनी टीम से होगा।

बालकों के सीनियर वर्ग में भारतीय टीम मिस्र को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन बालिका वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो चुकी है।

भारत के लड़के और लड़कियां पहली बार विश्व चैम्पियशिप में खेलने का अधिकार पाने में सफल रहे हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने 2003 में चिली में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में हिस्सा लिया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here