नई दिल्ली ।। हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों ने अपेक्षित सफलता अर्जित की। पुरुष एकल में पुरुपल्ली कश्यप और महिला युगल में ज्वाला गुट्टा तथा अश्विनी पोनप्पा की हार के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी जीत हासिल करने में सफल रहे। भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल, पुरुष एकल में अरविंद भट्ट, गुरुसाई दत्त और अजय जयराम जीत हासिल करने में सफल रहे जबकि रुपेश कुमार और सानावे थॉमस की पुरुष युगल जोड़ी तथा वी. दीजू और गुट्टा की मिश्रित युगल जोड़ी भी दूसरे दौर का टिकट कटाने में सफल रही।

सायना ने पहले दौर में आसान जीत दर्ज की। सायना ने बुधवार को हांगकांग की तेज का चान को 21-4, 21-17 से पराजित किया। टूर्नामेंट की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना ने यह मैच 28 मिनट में अपने नाम किया। 

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी। इससे पहले हांगकांग ओपन के पिछले संस्करण में सायना ने चान को 21-16, 21-18 से हराया था। उस समय सायना विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी थीं।

सायना के अलावा पुरुष वर्ग में जयराम दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। जयराम ने पहले दौर में विश्व के छठी वरीयता प्राप्त जापान के शो सासाकी को 14-21, 21-18, 21-14 से पराजित किया। जयराम ने इस मुकाबले को 50 मिनट में अपने नाम किया।

अगले दौर में सायना की भिड़ंत नीदरलैंड्स की जेई यावो के साथ होगा। 19वीं वरीयता प्राप्त यावो और चौथी वरीयता प्राप्त सायना के बीच अब तक कुल चार मुकाबले हुए हैं, जिनमें दो-दो में दोनों की जीत हुई है।

महिलाओं की युगल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में डेनमार्क की क्रिस्टीना पेडेर्सन और कामिला राइटर जूहल की जोड़ी ने गुट्टा और पोनप्पा की जोड़ी को 21-15, 21-14 से शिकस्त दी। यह मुकाबला 27 मिनट तक चला।

एक अन्य पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त चीन के लिन डान ने भारत के पुरुपल्ली कश्यप को 16-21, 21-17, 21-14 से हराया। डान को यह मुकाबला जीतने के लिए एक घंटा छह मिनट लगा।

अरविंद भट्ट ने अपने पहले दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे के तेन चेन चोउ को 21-18, 21-15 से हराया। यह मुकाबला 39 मिनट चला। दोनोंे के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी। इससे पहले दोनों एक-एक बार जीत हासिल करने में सफल रहे हैं।

पुरुष एकल में ही गुरुसाई ने फ्रांस के ब्राइस लेवेरेड को 21-11, 21-16 से मात दी। गुरु ने यह मुकाबला 30 मिनट में अपने नाम किया। गुरु और ब्राइस के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी। गुरु हर बार जीत हासिल करने में सफल रहे हैं।

महिला युगल में मिली हार के गम को गुट्टा ने दीजू के साथ जीत हासिल करते हुए कम करने की कोशिश की। भारतीय जोड़ी ने हांगकांग की वेई होंग वोंग और नगान ये चुएंग की जोड़ी को 21-15, 26-24 से हराया। यह मुकाबला 40 मिनट तक चला।

पुरुषों के युगल वर्ग में रुपेश और सानावे ने डेनमार्क के क्रिस एडकॉक और एंड्रयू इलिस को 21-16, 21-17 से हराया। भारत की इस जोड़ी ने डेनमार्क की इस जोड़ी को लगातार तीसरी बार मात दी। यह मुकाबला 32 मिनट तक चला।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here