लंदन ।। साल 2012 में होने वाले लंदन ओलम्पिक की आयोजन समिति ने इन खेलों के दौरान पहनी जाने वाली वर्दियों के डिजाइन पेश कर दिए हैं। खेलों के दौरान इनसे जुड़े करीब 70,000 स्वयंसेवक, 6,000 समिति सदस्य व 4,500 तकनीकी अधिकारी इसी डिजाइन की वर्दियां पहनेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक लंदन ऑर्गेनाइजिंग कमेटी ऑफ द ओलंपिक एंड पैरालंपिक गेम्स (एलओसीओजी) ने मंगलवार को डिजाइन पेश किए।

सभी स्वंयसेवकों की वर्दियां दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाली सामग्रियों से तैयार की गई हैं। एलओसीओजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल डिगटन का कहना है कि इन वर्दियों से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here