चेन्नई ।। ग्रैंड मास्टर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की मैरी एन्न गोम्स महाराष्ट्र की ईशा करवाडे के साथ ड्रॉ खेलकर दसवें दौर के बाद 38वीं महिला राष्ट्रीय प्रीमियर शतरंज चैम्पियनशिप में शीर्ष स्थान बरकरार रखने में सफल रही हैं।

गोम्स 7.5 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि करवाडे और ग्रैंड मास्टर पद्मिनी राउत (ओडिशा) एक समान 7.0 अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

चैम्पियनशिप की शीर्ष वरीयता प्राप्त दिल्ली की तानिया सचदेव और आंध्रप्रदेश की चंडिका दिव्यश्री, निशा मोहोता (पीएसपीबी) और साई मीरा, भक्ती कुलकर्णी और मिशेले कैथरीना के बीच 10वें दौर की बाजी ड्रॉ पर समाप्त हुई।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here