नई दिल्ली ।।  ओलम्पिक की तैयारियों के अंतर्गत सरकार ने विदेशी कोचों, आवास और खानपान एवं प्रदर्शनों को सुधारने के लिए उठाए गए कदमों सहित हॉकी पर इस साल अप्रैल से नवम्बर तक 16.10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 

राज्यसभा में पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री अजय माकन ने कहा कि 2012 के लंदन ओलम्पिक खेलों में हॉकी एक महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा है। इसी को देखते हुए हॉकी सरकार की उच्च प्राथमिकता वाले खेल में शामिल है। 

खेल मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार माकन ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम की तैयारियों के लिए खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं और प्रतिस्पर्धाओं में बने रहने के लिए प्रयाप्त अभ्यास कराए जा रहे हैं। 

उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष सितम्बर में चीन में हुई एशियाई चैम्पियनशिप में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। सरकार की योजना के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक खिलाड़ी को अलग-अलग डेढ़ लाख रुपये प्रदान किए गए थे। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here