कराची ।। पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद इमरान ने चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपने साथियों के एक इकाई के रूप में नहीं खेल पाने को लेकर अफसोस व्यक्त किया है। न्यूजीलैंड में सम्पन्न आठ देशों के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम को सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम केवल एक मुकाबला जीतने में सफल रही थी। प्लेऑफ मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को हराया था।

इमरान का कहना है कि उनकी टीम अपने प्रदर्शन में सुधार कर अगले वर्ष लंदन में आयोजित होने वाले ओलम्पिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।

समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने इमरान के हवाले से लिखा है, “व्यक्तिगत रूप से हमने इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया। बतौर टीम इकाई के रूप में हम अच्छा नहीं कर सके जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा।”

उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को चार ग्रुप मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी। पाकिस्तानी टीम को ब्रिटेन, स्पेन, जर्मनी और आस्ट्रेलिया के हाथों मुंह की खानी पड़ी।

पत्र के मुताबिक इमरान ने कहा, “हम चैम्पियंस ट्रॉफी में चार वर्ष बाद खेल रहे थे जिससे हमारा प्रदर्शन प्रभावित हुआ। मैं अपनी गलतियों से सबक सीखने के प्रति आश्वस्त हूं। हम ओलम्पिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे जो हमारा मुख्य लक्ष्य है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here