सेविले (स्पेन) ।। स्पेन ने ओलम्पिक स्टेडियम में जारी डेविस कप फाइनल मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को अर्जेटीना पर 2-0 की बढ़त बना ली है। स्पेन के लिए राफेल नडाल और डेविड फेरर ने एकल मुकाबले जीते। विश्व की दूसरे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नडाल ने स्पेनिश टीम का नेतृत्व करते हुए दिन के पहले मुकाबले में अर्जेटीना के जुआन मोनाको को 6-1, 6-1, 6-2 से पराजित किया।

दिन के दूसरे मुकाबले में अनुभवी फेरर ने मैराथन मुकाबले में जुआन मार्टिन डेल पोटरो को 6-2, 6-7 (2-7), 3-6, 6-4, 6-3 से मात दी। यह मैच चार घंटे 45 मिनट चला।

इस मैराथन मुकाबले को जीतने के बाद जहां फेरर ने अपने घुटनों के बल बैठकर ईश्वर और दर्शकों का धन्यवाद किया वहीं पोटरो अपने आंसू नहीं रोक पाए।

शनिवार को युगल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें स्पेन की ओर से फेलिसियानो लोपेज और फर्नाडो वर्दास्को चुनौती पेश करेंगे जबकि डेविड नलबैंडियन और एडवडरे श्वांक अर्जेटीना का खाता खोलने का प्रयास करेंगे।

दोनों टीमों के बीच फाइनल में यह दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले की भिड़ंत में स्पेन विजयी रहा है। स्पेन ने वर्ष 2000, 2004, 2008 और 2009 में यह खिताब जीता है जबकि अर्जेटीना 1981, 2006 और 2008 में उपविजेता रहा है। 

वर्ष 2008 में उसे मार डेल प्लाटा (अर्जेटीना) में खेले गए खिताबी मुकाबले में स्पेन के हाथों हार मिली थी। स्पेन और अर्जेटीना के बीच यह कुल चौथी भिडं़त है, जिसमें से एक बार अर्जेटीना को जीत नहीं मिली है। 

स्पेन की टीम फ्रांस को 4-1 से हराकर फाइनल में पहुंची है जबकि अर्जेटीना ने सेमीफाइनल में सर्बिया को 3-2 से हराया था। स्पेन ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को 3-1 से पटखनी दी थी। अर्जेटीना ने कजाकिस्तान को 5-1 से रौंदा था। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here