पेरिस ।। विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। जोकोविक ने कंधे की चोट से परेशान होकर यह निर्णय लिया है। जोकोविक ने स्वयं इसकी घोषणा की। अपने ही देश के विक्टर ट्रायोस्की को हराकर अंतिम-8 में पहुंचने वाले जोकोविक को फ्रांस के जो विल्फ्रेड त्सोंग से भिड़ना था।

एक वेबसाइट ने जोकोविक के हवाले से लिखा है, “मैं दुख के साथ आपको सूचित कर रहा हूं कि मैंने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। मैं यहां खेलते हुए अपने कंधे की चोट को गम्भीर स्तर तक पहुंचा दिया है। अब मेरे लिए आराम करना जरूरी हो गया है।”

“मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं, जिन्होंने मेरा मैच देखने के लिए टिकट खरीदे हैं। यह सत्र मेरे लिए लम्बा और थकाऊ रहा है। मैंने शीर्ष स्तर पर अपने सभी मैच खेले लेकिन अब मेरा शरीर आराम की मांग कर रहा है।” 

कंधे की चोट के कारण शंघाई मास्टर्स में नहीं खेल पाने वाले जोकोविक को बैसेल में जापान के खिलाड़ी केई निशीकोरी के खिलाफ बीते सप्ताह खेलते हुए अपनी चोट के फिर से उभरने का अहसास हुआ था। जोकोविक वह मैच हार गए थे। इसके बाद जोकोविक सीधे पेरिस मास्टर्स में खेलने उतरे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here