रूपनगर (पंजाब) ।। पंजाब के रूपनगर में दूसरी कबड्डी विश्व कप के एक मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया। एक अन्य मुकाबले में नार्वे ने अर्जेंटीना को पराजित किया।

शनिवार को खेले गए पूल ‘बी’ मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 71-8 से हराया जबकि नार्वे ने अर्जेटीना को 62-25 से मात दी।

उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत सहित कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम लगातार दो मुकाबले जीत चुकी है। टूर्नामेंट के मुकाबले पंजाब के 15 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे जिनमें ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट 20 नवम्बर तक खेला जाएगा।

कबड्डी विश्व कप का पहला संस्करण भारत ने जीता था। भारत ने पिछले वर्ष फाइनल मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर विश्व चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here