लंदन ।। जर्मनी के फार्मूला वन (एफ-1) चालक निको रोसबर्ग ने एफ-1 टीम मसर्डीज के साथ नया करार किया है। इस करार के तहत रोसबर्ग 2013 सत्र के बाद भी मसर्डीज के साथ बने रहेंगे। अबू धाबी ग्रां पी से पहले जारी बयान में मर्सडीज ने कहा है कि सात बार के चैम्पियन माइकल शूमाकर अगले सत्र में भी रोसबर्ग के साथी चालक होंगे।

टीम ने कहा है कि रोसबर्ग ने उसके साथ बहुवर्षीय करार किया है और इसी के तहत वह 2013 सत्र के बाद भी उसके मुख्य चालक बने रहेंगे।

वर्ष 2006 में पहली बार एफ-1 सर्किट में उतरने वाले रोसबर्ग ने अब तक एक भी रेस नहीं जीती है लेकिन उनकी ख्याति एक प्रतिभा सम्पन्न चालक के रूप में है।

मर्सडीज के साथ वर्ष 2010 में जुड़ने के बाद से रोसबर्ग ने तीन बार पोडियम फिनिश किया है और कुल 217 अंक जुटाए हैं। 

इस वर्ष उन्होंने शूमाकर की तुलना में पांच अंक अधिक जुटाए हैं और वह चालकों की तालिका में सातवें स्थान पर हैं। इस सत्र में अभी भी दो रेस बची हुई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here