नई दिल्ली ।। भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, पुरुष खिलाड़ी गुरुसाई दत्त और अजय जयराम गुरुवार को हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं लेकिन पुरुष वर्ग में अरविंद भट्ट, पुरुष युगल में रुपेश कुमार तथा सानावे थामस और मिश्रित युगल में ज्वाला गुट्टा तथा वी. दीजू को हार का सामना करना पड़ा।

सायना ने दूसरे दौर के मुकाबले में नीदरलैंड्स की जेई याओ को 21-17, 21-17 से हराया। सायना ने यह मैच 37 मिनट में अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच यह पांचवीं भिड़ंत थी। सायना ने तीन और याओ ने दो मुकाबले जीते हैं।

अगले दौर में सायना की भिड़ंत टूर्नामेंट की सातवीं वरीयता प्राप्त डेनिश स्टार टिने बायून के साथ होगी। इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं, जिनमें से दो बार टिने ने बाजी मारी है।

दिन का सबसे चौंकाने वाला परिणाम गुरुसाई ने दिया। गैरवरीयता प्राप्त गुरुसाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी पेंगयू डू को 15-21, 21-7, 21-13 से पराजित किया। 

यह मैच 56 मिनट तक चला। गुरुसाई विश्व के 51वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं जबकि पेंगयू नौवीं वरीयता प्राप्त स्टार खिलाड़ी हैं। इन दोनों के बीच यह पहली भिड़ंत थी।

गुरुसाई अगले दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी लोंग चेन से भिड़ेंगे। इन दोनों के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी। पहले मुकाबले में लोंग ने बाजी मारी थी।

जयराम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के खिलाड़ी मोहम्मद हाफिज हाशिम को 21-16, 21-15 से हराया। 34वें वरीयता प्राप्त जयराम ने 40वें वरीयता प्राप्त हाफिज को हराने के लिए 30 मिनट समय लिया। दोनों के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी। दोनों ही बार जयराम जीते हैं।

भट्ट को टूर्नामेंट के दूसरी वरीयता प्राप्त लोंग चेन ने 21-10, 21-8 से बुरी तरह परास्त किया। लोंग को यह मैच जीतने में 30 मिनट लगे। इन दो खिलाड़ियों के बीच यह अब तक की दूसरी भिड़ंत थी। दोनों ही बार लोंग ने बाजी मारी है।

पुरुष युगल में रुपेश और सानावे दक्षिण कोरिया के जेई सुंग जुंग और योंग डेई ली की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 21-11, 21-14 से पराजित किया। यह मैच 23 मिनट तक चला।

मिश्रित युगल वर्ग में गुट्टा और दीजू को चीन के चेन जू और जिन मा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कड़े संघर्ष के बाद 21-18, 21-16 से हराया। यह मैच 29 मिनट चला।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here