लंदन ।। इंग्लैंड की राजधानी लंदन में अगले वर्ष होने वाले ओलम्पिक खेलों के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के तहत जमीन से आसमान में मार करने वाली मिसाइलें तैनात की जाएंगी। एक ब्रिटिश अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार पत्र ‘द सन’ के मुताबक रक्षा सचिव फिलिप हेमंड ने कहा, “सुरक्षा की हरसम्भव व्यवस्था की जाएगी। अगर सम्भव हुआ तो जमीन से आसमान में मार करने वाली मिसाइलों को भी तैनात किया जाएगा।”

हेमंड का यह बयान उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका अपने खिलाड़ियों और राजनयिकों की सुरक्षा के लिए 1000 स्पेशल एजेंट भेजेगा, जिनमें 500 संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के लोग होंगे।

अमेरिकी अधिकारी ब्रिटेन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खासतौर पर चिंतित हैं। खेलों के दौरान सुरक्षा प्रमुख नियुक्त किए गए स्कॉटलैंड यार्ड के प्रमुख क्रिस एलिसन ने हालांकि इन रिपोर्टों का खंडन किया है।

लंदन ओलम्पिक की सुरक्षा के लिए 12,000 ब्रिटिश पुलिस अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसके अलावा 15,000 निजी सुरक्षा अधिकारियों की भी सेवाएं ली जाएंगी। इस पूरे अभियान में 60 करोड़ पाउंड खर्च होंगे।

वर्ष 1996 में अमेरिका के शहर अटलांटा में आयोजित ओलम्पिक खेलों के दौरान जमीन से आसमान में मार करने वाली मिसाइलों की तैनाती की गई थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here