नई दिल्ली ।। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद सोमवार को स्वदेश लौट आए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया एक सर्जरी के बाद विदेश में ही स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस को बताया कि राहुल आने वाले दिनों में खासकर भूमि अधिग्रहण विधेयक पेश किए जाने के दौरान लोकसभा में मौजूद रहेंगे।

राहुल ने 26 अगस्त को लोकसभा में शून्य काल के दौरान अन्ना हजारे के अनशन और उनके लोकपाल विधेयक के सम्बंध में भाषण दिया था जबकि इसके अगले ही दिन इसी विधेयक पर आयोजित विशेष चर्चा में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था।

वैसे सोनिया की वापसी के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उनकी गत चार अगस्त को विदेश में कहीं सर्जरी हुई थी। माना जा रहा है कि यह सर्जरी अमेरिका में हुई हालांकि उनकी बीमारी का खुलासा नहीं किया गया है।

पूर्व में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा था कि सोनिया सितम्बर के पहले सप्ताह में स्वदेश लौट आएंगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here