मुंबई। भ्रष्टाचार के खिलाफ जनलोकपाल बिल के लिए लड़ाई लड़ने वाले समाजेसेवी अन्ना हजारे पर शिवसेना ने एक बार फिर निशाना साधा है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में बाला साहेब ठाकरे ने लिखा कि अन्ना एंड टीम का दिमाग खराब हो गया है।

अन्ना के सहयोगी प्रशांत भूषण के कश्मीर से सेना हटाने के बयान पर ‘सामना’ में अन्ना एंड टीम को निशाना बनाया गया है।

‘सामना’ में लिखा गया कि अन्ना के साथ उनके सहयोगियों का दिमाग खराब हो गया है। इसीलिए किसी भी मुद्दे पर कुछ भी बात कर रहे हैं। ‘सामना’ ने लिखा है कि अन्ना के सहयोगी प्रशांत भूषण ने कश्मीर से सेना हटाने का समर्थन किया है। साथ ही भूषण ने कहा कि उत्तर-पूर्व में सेना का विशेषाधिकार कानून (आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल प्रोटेक्शन एक्ट) हटाने के लिए अन्ना एंड टीम आंदोलन करेगी।

गौरतलब है कि इस कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहीं शर्मिला इरोम ने अन्ना को मणिपुर आने का निमंत्रण दिया है। 

वहीं कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूख ने अन्ना से समर्थन मांगा है। ‘सामना’ में लिखा गया है कि इस बारे में प्रशांत भूषण से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हुर्रियत की इस मांग को हमारा समर्थन है।

मालूम हो कि शिवसेना पूर्व में भी अन्ना पर निशाना साधती रही है। जब शिवसेना सत्ता में थी तब अन्ना ने राज्य के एक मंत्री बबन घोलप पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। तब बाल ठाकरे ने अन्ना को टेढे़ मुंह वाला गांधी कहा था यानी अन्ना पर शिवसेना का गुस्सा पहले से है। ऐसे में अब टीम अन्ना द्वारा उठाए गए मुद्दों पर शिवसेना आक्रमक होती नजर आ रही है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here