
कोलकाता ।। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 20 साल बाद सिनेमाघर जाकर फिल्म देखी। इतने लम्बे समय बाद वह बांग्ला फिल्म ‘मोनेर मानुष’ देखने के लिए सिनेमाघर पहुंची थीं।
ममता ने यहां शुक्रवार को मीडियाकर्मियों को बताया, “मैं अपने छात्र जीवन में फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में जाती थी लेकिन बीते 20 साल से मैंने सिनेमाघर में कोई फिल्म नहीं देखी थी।”
हमेशा काम में व्यस्त रहने के लिए मशहूर ममता ने कहा, “मैंने पिछले साल प्रदर्शित हुई ‘मोनेर मानुष’ सिनेमाघर में जाकर देखी।”
उन्हें यह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बांग्ला फिल्म बहुत पसंद आई। फिल्म संन्यासी ललन फकीर पर आधारित है। अभिनेता प्रोसेनजीन ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। गौतम घोष ने इसका निर्देशन किया है।
ममता ने ‘मोनेर मानुष’ की पटकथा वाली एक किताब का लोकार्पण करते हुए कहा, “फिल्म में सब कुछ अद्भुत है। इसमें कैमरे का बेहतरीन काम है। पटकथा और संवाद भी उम्दा हैं। मुझे वास्तव में यह फिल्म पसंद आई।”