पटना ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी की ‘जन चेतना रथयात्रा’ लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मतिथि 11 अक्टूबर से उनकी जन्मस्थली सिताबदियार से प्रारम्भ होगी। अब तक के तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार बिहार में वह छह आम सभाओं को सम्बोधित करेंगे। आडवाणी 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेंगे।

भाजपा के बिहार इकाई के उपाध्यक्ष संजय मयूख ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि छपरा जिले के सिताबदियारा में जयप्रकाश के जन्मस्थान पर माल्यार्पण के बाद आडवाणी वहां स्थित क्रांति मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहां से वह छपरा पहुंचेंगे जहां एक अन्य आमसभा को सम्बोधित करेंगे। छपरा से वह सीधे पटना के लिए रवाना हो जाएगे। इस दौरान रास्ते में कई स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा।

उसी दिन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में वह एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। गांधी मैदान में जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के अलावा भाजपा के अरुण जेटली और सुषमा स्वराज के मौजूद रहने की सम्भावना है।

11 अक्टूबर को पटना में रात्रि विश्राम करने के बाद वह आरा के रमना मैदान और बक्सर के किला मैदान में जनसभाएं सम्बोधित करते हुए रामगढ़ पहुंचेंगे, जहां वह बिहार में आयोजित अंतिम और छठी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वह बिहार के मोहनिया, दुर्गावती होते हुए उत्तर प्रदेश के कर्मनाशा में प्रवेश करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आडवाणी की रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here