बठिंडा (पंजाब) ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा रविवार को दोपहर बाद पंजाब के दक्षिण-पश्चिम कस्बे बठिंडा में प्रवेश करते ही बाधित हो गई। 

अतिवादी सिख नेता सिमरनजीत सिंह मान के नेतृत्व वाले संगठन अकाली दल-अमृतसर के कार्यकर्ताओं एवं कुछ मुस्लिम संगठनों ने यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा काले झंडे दिखाए।

इस दौरान पंजाब पुलिस ने अकाली दल-अमृतसर के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

बठिंडा कस्बे में और प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर आडवाणी को अपनी यात्रा का मार्ग बदलना पड़ा।

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार, कुशासन और कालेधन के खिलाफ आडवाणी की यात्रा का इससे पूर्व जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। उनकी यात्रा हरियाणा होते हुए पंजाब पहुंची।

पंजाब में उनकी अगवानी मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल एवं उनकी पुत्रवधू तथा बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल के अलावा शिरोमणि अकाली दल के अन्य वरिष्ठ नेताओं व भाजपा नेताओं ने की।

आडवाणी की यात्रा मंगलवार तक पंजाब के विभिन्न हिस्सों में जाएगी।

उल्लेखनीय है कि आडवाणी की 40 दिवसीय जनचेतना यात्रा 11 अक्टूबर को बिहार के छपरा जिला स्थित सिताबदियारा से शुरू हुई थी, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस यात्रा का समापन 20 नवंबर को दिल्ली में होगा।

इससे पूर्व उन्हें 12,000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करनी है। तय कार्यक्रम के अनुसार यात्रा को 23 राज्य, चार केंद्र शासित प्रदेश एवं 100 जिलों से होकर गुजरना है। लगभग डेढ़ माह से जारी यात्रा अब लक्ष्य के बिल्कुल करीब है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here