हिसार ।। हरियाणा में हिसार लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत की ओर बढ़ रहे हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) के उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को कहा कि उनकी जीत से अन्ना पक्ष का कुछ भी लेना-देना नहीं है।

बिश्नोई ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं इसका श्रेय अपने पिता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हुए गठबंधन को दूंगा।”

निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार मतगणना के ताजा रुझानों के अनुसार, बिश्नोई अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 32,000 मतों से आगे चल रहे हैं।

बिश्नोई ने कहा कि जब अन्ना पक्ष ने हिसार में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार शुरू किया, लोगों ने उसके पहले ही उन्हें वोट देने का निर्णय कर लिया था।

बिश्नोई ने कहा कि वह सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का सम्मान करते हैं और संसद में वह जन लोकपाल विधेयक का समर्थन करेंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here