नई दिल्ली ।। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने इस बात पर खुशी जताई कि जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे के अनशन के दौरान लोकपाल पर चर्चा करते हुए विभिन्न दलों के नेताओं ने संसद की सर्वोच्चता को नकारा नहीं। 

पवार ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा, “अच्छी बात है कि सभी राजनीतिक दलों ने जंतर-मंतर पर संसद के महत्व को बनाए रखने पर जोर दिया। हम संसद को नजरअंदाज नहीं कर सकते।”

उन्होंने कहा, “हर जगह चर्चा होती है। कुछ खुले में होती है और कुछ बंद कमरों में। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

उन्होंने कहा, “उन लोगों (टीम अन्ना) का कहना है कि उन्होंने मेरे कार्यालय में आमंत्रण भेजा था लेकिन मुझे यह मिला नहीं। खर, संसद में इस पर चर्चा होगी। हमारी पार्टी का रुख है कि हम एक मजबूत लोकपाल चाहते हैं और प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान हम अपना पक्ष रखेंगे।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को लोकपाल पर चर्चा के लिए सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here