लखनऊ ।। समाजसेवी अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल पर मंगलवार शाम एक युवक ने हमले की कोशिश की। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हमले के बाद केजरीवाल ने कहा कि टीम अन्ना की कांग्रेस से कोई दुश्मनी नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लखनऊ के झझूलेलाल पार्क में केजरीवाल एक जनसभा को सम्बोधित करने के लिए मंच पर जा ही रहे थे कि उनके ऊपर एक युवक ने चप्पल उछाला, लेकिन इंडिया अगेंस्ट करप्शन के स्वयंसेवकों ने केजरीवाल को बचा लिया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। हमले के बाद सभास्थल पर हंगामा मच गया।

हमला करने वाले ने संवाददाताओं को अपना नाम जितेंद्र पाठक बताया है। उसके मुताबिक वह जालौन का रहने वाला है। उसका कहना है कि उसने टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य पर हमला इसलिए किया, क्योंकि वह (केजरीवाल) देश की जनता को बरगला रहे हैं। पाठक ने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताया है।

पाठक ने कहा, “केजरीवाल अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं तो बांदा में उन्होंने भ्रष्टाचार पर कुछ क्यों नहीं बोला..जब केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री ने संसद में कह दिया है कि जन लोकपाल शीतकालीन सत्र में लाया जाएगा तो फिर केजरीवाल कांग्रेस के खिलाफ क्यों बोल रहे हैं..कांग्रेस को हराने वह हिसार क्यों गए थे।”

लखनऊ के पुलिस अधीक्षक (गोमतीपार) नितिन तिवारी ने मंगलवार रात संवाददाताओं को बताया, “हिरासत में लिए गए युवक से की गई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वैचारिक तौर पर सहमत नहीं होने के कारण उसने ऐसा कदम उठाया।”

तिवारी ने कहा कि युवक से पुलिस अभी और पूछताछ करेगी। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह युवक किस संगठन से जुड़ा है और किस मकसद से इसने यह कृत्य किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जालौन का रहने वाला पाठक कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है।

उधर, केजरीवाल के साथ मौजूद टीम अन्ना के सदस्य एवं इंडिया अगेंस्ट करप्शन के उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “अरविंद का कहना है कि अन्ना हजारे का संदेश है कि खुद में अपमान सहन करने की शक्ति पैदा करो, इसलिए उन्होंने हमला करने वाले युवक को माफ कर दिया है।”

सिंह ने कहा, “टीम अन्ना को निशाना बनाए जाने से भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई कतई कमजोर नहीं पड़ेगी।”

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने सोमवार को ही आशंका जताई थी कि उन पर या फिर उनके कार्यालय पर हमला हो सकता है। उन्होंने कहा था कि उन्हें सीधे तौर पर किसी ने चेतावनी तो नहीं दी है लेकिन मीडिया के उनके कुछ मित्रों ने उन्हें आगाह किया है। याद रहे कि टीम अन्ना के अन्य सहयोगी प्रशांत भूषण पर भी पिछले दिनों दिल्ली में एक युवक ने हमला किया था।

अपने ऊपर हुए हमले के प्रयास के बाद केजरीवाल ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, “यदि कांग्रेस पार्टी संसद के शीतकालीन सत्र में जन लोकपाल विधेयक पारित करवा दे तो हम लोगों से उनकी पसंदीदा पार्टी को वोट देने को कहेंगे। कांग्रेस से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है।”

उन्होंने कहा, “हमने कांग्रेस के खिलाफ वोट देने का इसलिए कहा ताकि उस पर दबाव बने, क्योंकि वह केंद्र की सरकार चला रही है और जन लोकपाल विधेयक उसी को पारित कराना है।”

केजरीवाल ने कहा, “अगर संसद के शीतकालीन सत्र में जन लोकपाल विधेयक पारित नहीं किया गया तो हम पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का विरोध करेंगे।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here