नई दिल्ली ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बीच कोई मुद्दा नहीं है।

पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से मोदी के अनुपस्थित रहने को आडवाणी के साथ कथित मतभेद से जोड़कर देखे जाने को खारिज करते हुए जेटली ने कहा कि पार्टी नेताओं का मानना है कि वर्तमान सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और ऐसे में भाजपा को किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा।

उन्होंने कहा, “मुख्य विपक्षी दल होने के नाते भाजपा की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने आप को वैकल्पिक सरकार के लिए तैयार रखे।”

कार्यकारिणी की बैठक के बाद जेटली ने एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार शासन, अर्थव्यवस्था, आतंकवाद और संघीय ढांचे की भावना को बनाए रखने के मुद्दे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पर उनकी पकड़ पहले से ही कम थी अब उनका आत्म विश्वास भी कम हुआ है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here