नई दिल्ली ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लापता नर्स भंवरी देवी मामले में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जवाब देने की मांग की क्योंकि इस मामले में उनकी पार्टी के बर्खास्त मंत्री एवं विधायक शामिल हैं।

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, “मैं सोनिया गांधी से प्रतिक्रिया व्यक्त करने का निवेदन करुं गा। यहां उनकी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है। जिस तरह से वहां प्रति दिन नये मामलों का खुलासा हो रहा है उससे पूरी सरकार संदिग्ध हो गई है।”

प्रसाद ने कहा कि इस मामले से पर्यटन के लिए प्रसिद्ध राजस्थान पर कलंक लगा है जो एक गम्भीर मामला है।

भंवरी देवी के अपहरण के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को महिपाल मदेरणा से जोधपुर में पूछताछ की। उम्मीद है कि यह पूछताछ शुक्रवार को भी जारी रहेगी।

सीबीआई इस मामले में स्थिति रिपोर्ट राजस्थान उच्च न्यायालय में पेश कर चुकी है। मामले की अगली सुनवाई उच्च न्यायालय की जोधपुर खंडपीठ में 14 नवम्बर को होगी।

भंवरी देवी जोधपुर के बिलारा इलाके से एक सितम्बर से लापता है। भंवरी की गुमशुदगी में कथित संलिप्तता पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मदेरणा को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here