नई दिल्ली ।। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला।

गडकरी ने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज यूपीए सरकार के जो हालात हैं, उससे प्रतीत होता है कि उसकी अगली बैठक जेल में होगी। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के एक-एक करके मंत्री तिहाड़ जेल पहुंच रहे हैं और बहुत ऐसे हैं, जिन्हें जान-बूझकर जेल में भेजे जाने से रोका जा रहा है, उनको बचाया जा रहा है।

इससे पहले भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूपीए सरकार की तमाम खामियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि जिन आरोपों के तहत पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा तिहाड़ जेल में बंद हैं, लगभग उसी तरह के, बल्कि उससे भी बड़े आरोपों से घिर रहे गृहमंत्री चिदंबरम आजाद हैं। यह यूपीए सरकार के दोहरे चरित्र का खुला प्रदर्शन है। जब देश का कानून सबके लिए बराबर है, तो फिर राजा और चिदंबरम के बारे में केंद्र सरकार दोहरी नीति क्यों अपना रही है?

रविशंकर ने आगे कहा कि जब चिदंबरम पर लगे आरोप साबित हो चुके हैं, तो ऐसे में चिदंबरम की जगह तो अब सिर्फ तिहाड़ जेल ही है। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली के रामलीला मैदान पर हुई पुलिसिया कार्रवाई की भी निंदा की और कहा कि रामलीला मैदान में शांत भीड़ पर लाठीचार्ज और इसी मामले में राजबाला की मौत के मामले में चिदंबरम पूरी तरह दोषी हैं। इस मामले में चिदंबरम पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

रविशंकर ने कहा कि आज भारतीय राजनीति की कल्पना भाजपा के बिना नहीं की जा सकती। उन्होंने अपने संबोधन में योजना आयोग के उपाध्यक्ष के उस प्रस्ताव की भी चर्चा की जिसमें उन्होंने शहर में प्रतिदिन 32 रुपए और गांवों में 25 रुपए खर्च करने वाले को गरीब नहीं माना है।

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने कार्यकारिणी की बैठक में बताया है कि यूपी में पार्टी की स्थिति दिनों-दिन बेहतर होती जा रही है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि यूपी में आगामी विधान सभा के परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं। इसमें भाजपा सरकार बना सकती है, इस बात से कतई इंकार नहीं किया जा सकता।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here