नई दिल्ली ।। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की प्रमुख सहयोगी व पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी ने शनिवार को अन्ना के एक अन्य प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि वह यात्रा बिल के मुद्दे को नहीं समझते।

इसके एक दिन पहले केजरीवाल ने कहा था कि किरण बेदी को हवाई यात्रा के लिए भारीभरकम बिल नहीं पेश करने चाहिए थे। 

बेदी ने संवाददाताओं से कहा, “समस्या यह है कि शायद वह इस मुद्दे को नहीं समझते। यदि अरविंद केजरीवाल को इस मुद्दे के बारे में थोड़ी और जानकारी होती तो उनका जवाब अलग होता।”

अन्ना के दो प्रमुख सहयोगियों के बीच यह मतभेद शुक्रवार को उस समय खुलकर सामने आ गया, जब केजरीवाल ने एक टीवी शो में कहा कि बेदी को बढ़ाचढ़ा कर यात्रा बिल नहीं पेश करना चाहिए था। 

ज्ञात हो कि बेदी ने अपने यात्रा खर्च के लिए गैरसरकारी संगठनों को हवाई टिकट के बढ़ाचढ़ा कर बिल सौंपे थे। 

बेदी ने कहा, “मैंने इस मुद्दे पर पूरा साक्षात्कार दिया है। यदि वह (केजरीवाल) इसे देख लेते तो उन्हें जवाब मिल गया होता।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here